डाइट की प्राचार्य और डाइट की ऐकडेमिक टीम के सदस्यों ने भेरूंदा और बुधनी के स्कूल का अकास्मिक अवलोकन

सीहोर। डाइट की प्राचार्य और डाइट की ऐकडेमिक टीम के सदस्यों ने दिनांक को गुरुवार 23 जनवरी 2025 को भेरूंदा और बुधनी के स्कूल का अकास्मिक अवलोकन किया । प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय कोसमी में  3   शासकीय शिक्षक और 3 अतिथि शिक्षक हे एक शिक्षिका और एक अतिथि शिक्षक था वो भी 3:45 पर बच्चों की छूटी कर  स्कूल में ताला लगाकर रोड़ पर बस का इंतजार कर रहे थे ।पूछने पर बताया कि मुझे 8 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैं । शादाब खान के शिक्षक उपस्थिति पंजी में दिनांक 20 से 23 जनवरी तक और शाहिदा बानो के 23 के हस्ताक्षर नहीं थे ।अतिथि में सुनील मालवीय और लता बरेला अनुपस्थि थे । प्राथमिक विद्यालय दुर्गा नायक में भी बच्चे उपस्थिति नहीं थे। 2 शिक्षक में से एक शिक्षक उपस्थित थे ।प्राथमिक विद्यालय आमडों में भी बच्चों का शैक्षिक स्तर अच्छा नहीं था । प्राथमिक विद्यालय वार्धा में 79 दर्ज बच्चे हैं उपस्थित बच्चे कम थे। 4 अतिथि शिक्षक थे ।सभी शिक्षक एक रूम में सभी  क्लास के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ा रहे थे ।डाइट प्राचार्य ने ओलंपियाड परीक्षा का अवलोकन किया साथ ही छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »