तीन बार नेशनल में जलवा दिखाने वाले युवराज कन्नोजिया का चयन युथ लीग में

सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली स्ट्राइकर और तीन बार नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने वाले युवराज कन्नोजिया का चयन हैदराबाद में आगामी दिनों में होने वाली जूनियर मध्यप्रदेश युथ लीग फुटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बचपन से ही शहर के चर्च मैदान पर खेलने वाले जूनियर खिलाड़ी युवराज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और तीन बार नेशनल में शानदार खेल का प्रदर्शन कर चुके है। नेशनल प्रतियोगिता में कलकत्ता, मध्यप्रदेश के जबलपुर और जम्मू-कश्मीर में अपनी टीम के लिए प्रदर्शन किया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सीनियर कोच मनोज कन्नोजिया, विपिन पवार और मनोज अहिरवार के सानिध्य में प्रशिक्षण लेने वाले युवराज के चयन पर खेल संगठनों और खिलाड़ियों ने युवराज को बधाई दी है। इसके अलावा गुरुवार को शहर के चर्च मैदान पर दो मैच खेले गए। इसमें पहला मैच सीहोर गर्ल्स और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। इसमें सीहोर गर्ल्स ने सीहोर बाइज को 1-0 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से माया गौर ने एक मात्र गोल किया। वहीं एक अन्य मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर रेड के मध्य 2-2 से बराबरी पर रहा। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से अंतिम समय पर वंश माहेश्वरी ने 2 गोल किए थे। इधर सीहोर रेड की ओर से शिवांग-मोहित कुशवाहा ने 1-1 गोल किया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »