प्रदेश के साथ ही जिले में चलाया जा रहा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, 95 हजार आवेदनों का हो चुका है निराकरण
सीहोर,23 जनवरी,2025
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का जिले में प्रभावी रूप क्रियान्वयन हो रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है तथा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत अभी तक नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 700 जनकल्याण शिविर लगाए गए हैं। जिले में अभी तक कुल एक लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें 95 हजार आवेदन पत्रों पर कार्रवाई कर निराकृत कर लिया गया है।
विकासखंडवार जनकल्याण अभियान की प्रगति
कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि सीहोर विकासखंड में कुल 154 जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 21,311 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार आष्टा विकासखंड में कुल 124 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें कुल 20,170 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं। भैरूंदा विकासखंड में कुल 86 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 70,756 आवेदन निराकृत किए जा चुके हैं। इछावर विकासखंड में कुल 48 शिविर आयोजित कर कुल 10,106 आवेदन निराकृत किए गए हैं। बुधनी विकासखंड में कुल 66 शिविर आयोजित कर 13,873 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
नगरीय निकायवार जनकल्याण अभियान की प्रगति
कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि सीहोर में अभी तक कुल 35 जनकल्याण शिविर आयोजित किए गए है, जिनमें 4202 आवेदनों का निराकरण किया गया है। इसी प्रकार आष्टा में कुल 18 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 1570 आवेदन निराकृत किए गए हैं। भैरूंदा में अभी तक 15 शिविर आयोजित कर 2253 आवेदन निराकृत किए गए हैं। रेहटी में अभी 12 शिविर आयोजित कर कुल 308 आवेदन निराकृत किए गए हैं। शाहगंज में अभी तक 15 शिविर आयोजित कर कुल 1231 आवेदन निराकृत किए गए हैं। बुधनी में 15 शिविर आयोजित कर कुल 6905 आवेदन निराकृत किए गए हैं। इछावर में 15 शिविर आयोजित कर कुल 1635 आवेदन निराकृत किए गए हैं। जावर में 15 शिविर आयोजित कर कुल 160 आवेदन निराकृत किए गए हैं तथा कोठरी में 15 शिविर आयोजित कर कुल 466 आवेदन निराकृत किए गए हैं।