सीहोर, 27 जनवरी, 2025
जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्त आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ गए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया।
समारोह में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में परेड, झॉकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इन्होंने किया परेड दल का प्रतिनिधित्व
गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमांडर श्री अजय भिड़े तथा द्वितीय परेड कमांडर श्रीमती सुनीता बेतवाल ने परेड का नेतृत्व किया। गणतंत्र दिवस समारोह में उप निरीक्षक अमृत कुमार ने विसबल, उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी ने पुलिस बल, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट ने जिला पुलिस बल महिला, श्री पीसी आशोक पाटीदार ने होमगार्ड, श्री अजय नागोदिया ने एनसीसी सीनियर, कनिका परमार ने एनसीसी गर्ल्स सीनियर, सुमित पटेल ने एनसीसी सीनियर, हरीश वर्मा ने एनसीसी बालक, ज्योति वर्मा ने एनसीसी बालिका, निशिका नाथ ने एनसीसी बालिका, हर्षित गौर ने एनसीसी नेवल, दिव्या कौशल ने गाईड, डॉली यादव ने गाइड स्काउट, कुमकुम राठौर ने शौर्य दल की परेड का नेतृत्व किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें अनेक शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में सेंट मेरी रेसिडेंसियल स्कूल के विद्यार्थियों ने जनजातीय संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य, सरस्वती कत्थक कला केंद्र के विद्यार्थियों के दल द्वारा समूह नृत्य, शासकीय सीएम राईज मनुबेन उ.मा.वि. के विद्यार्थियों द्वारा समूह देशभक्ति नृत्य, होग बोर्डस स्कूल कें दल द्वारा समूह नृत्य, सेंट ऍनिस स्कूल के दल का समूह देशभक्ति नृत्य, दॉ ऑक्सफोर्ड हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के दल द्वारा समूह नृत्य एवं बैण्ड दल द्वारा प्रस्तुति दी गई तथा सेंट ऐंस स्कूल सीहोर के दल द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।
विभागीय उपलब्धियों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में शासकीय योजनाओं की थीम पर अनेक विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई। इस दौरान सभी विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत, उद्यानिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नगरीय प्रशासन द्वारा विभागीय गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा पुलिस एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नया भारत नया विधान प्रदर्शनी लगाई गई।
परेड के लिए इन्हें किया पुरस्कृत
समारोह में परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार होमगार्ड, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरुष को प्रदान किया गया। इसी तरह से जुनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार शौर्यदल, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी बालिका एवं बालिका उत्कृष्ट विद्यालय एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी नेवल सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रदान किया गया। सराहनीय प्रदर्शन के लिए परेड कमांडर सूबेदार श्री अजय भिरे को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला एवं पुलिस प्रशासन के अनेक अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इन्हें किया गया पुरस्कृत
समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रथम पुरस्कार सेंटेंनीस स्कूल एवं शासकीय सीएम राईज मनुबेन, द्वितीय पुरस्कार ऑक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं होग बर्डस स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार सेंट मैरी रेजिडेंशियल स्कूल एवं सरस्वती कत्थक कला केंद्र को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बैंड की आकर्षक प्रस्तुति के लिए पुलिस बैंड दल तथा ऑक्सफोर्ड हायर सैकेण्डरी स्कूल के बैंड दल को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश गान के गायन के लिए सेंटेनीस स्कूल के दल को पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने पैरालंपिक जूडो खिलाड़ी श्री कपिल परमार, टीम संडे का सुकून, टीम गुरू द लंगर तथा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए डॉ प्रदीप चौहान तथा श्रीमती शिल्पी खैरा को सम्मानित किया।
इन झांकिया को किया गया पुरस्कृत
समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया। जनजातीय कार्य विभाग को प्रथम, कृषि विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की झाँकी को द्वितीय, पुरस्कार प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार स्कूल शिक्षा विभाग की झाँकी को प्रदान किया गया।
लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोकतंत्र सेनानी श्रीमती कस्तूरी बाई, श्रीमती सीता बाई तथा श्रीमती कोमल मरदानिया को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रदर्शनी
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदेश की उपलब्धियों तथा “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” के तहत हमारे संविधान निर्माताओं के विषय में जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कलेक्ट्रेट में झंडा वंदन
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्टर कार्यालय तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। इसके पहले कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टर निवास पर भी झंडा वंदन किया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में झंडा वंदन किया गया।
यह थे उपस्थित
गणतंत्र दिसव समारोह में विधायक श्री सुदेश राय, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिसं राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, श्री राजकुमार गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
तकीपुर में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर-एसपी
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ग्राम तकीपुर में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया। उन्होंने स्कूल में बनाई गई वाटिका तथा स्कूल की स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों, शिक्षकों तथा ग्रामवासियों से चर्चा की।