रेहटी पुलिस की जुए के विरुद्ध कार्यवाही, 21 लोग पकड़ाये, 250000 नकद, 5 कार, 20 मोबाइल सहित लगभग 30 लाख का मशरूका ज़ब्त

रेहटी पुलिस की जुए के विरुद्ध कार्यवाही, 21 लोग पकड़ाये, 250000 नकद, 5 कार, 20 मोबाइल सहित लगभग 30 लाख का मशरूका ज़ब्त

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में जुए और सट्टे पर अकुंश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा बीती रात अनिरुद्ध दुबे के इटारसी जोड़ बायपास के पास स्थित फार्म हाउस पर चल रहे अवैध जुए के फड़ पर दबिश देकर वहां पर रुपए पैसे की हार जीत पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा बाद आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/25 धारा- 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। सभी आरोपीयों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है

नाम अभियुक्त –
1.वीरू उर्फ वीरेन्द्र पिता गोर्वधन सिंह जाट उम्र 42 वर्ष निवासी मालीबाया
2. रूपेश गुप्ता पिता रमेशकुमार गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी बालागंज नर्मदापुरम थाना कोतवाली जिला नर्मदापुरम
3. जितेन्द्र पिता जगदीश राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी लक्ष्मीधाम कालोनी नेमावर थाना नेमावर जिला देवास
4. कैलाश पटेल पिता सालिग राम पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी शिवजी नगर इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम
5. दिनेश जाट पिता रेवाराम जाट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम करताना थाना टिमरनी जिला हरदा
6. आनंद पिता हरीशंकर गौर उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम चौतलाय थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम
7. भागीरथ सिंह पिता दौलतराम सेकरिया उम्र 41 वर्ष निवासी पटवारी कालोनी आईटीआई नर्मदापुरम
8. पंकज सोनी पिता मोहन सोनी उम्र 38 साल निवासी सराफा चौक जगदीशपुरा मोहल्ला नर्मदापुरम 9.निर्मल यादव पिता मूरतसिंह यादव उम्र 32 साल निवासी शास्त्री कालोनी भैरूंदा थाना भैरूंदा जिला सीहोर
10.रामपाल पिता रामप्रसाद राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी रिषीनगर ‌भैरूदा थाना भैरूंदा जिला सीहोर
11. वसीम खान पिता अजीम खान उम्र 34 वर्ष निवासी गंजबढ इछावर थाना इछावर जिला सीहोर 12. भूपेन्द्र पिता नन्नेलाल साहू उम्र 39 वर्ष निवासी कंचन नगर नर्मदापुरम हाल प्यासा नगर इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम
13. संजय माली पिता रामनारायण माली उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जमानी हाल गरीबी लाईन इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम
14. अमित पिता बृजेश कुमार बड़कुल उम्र 37 वर्ष निवासी महार्षि कालोनी इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम
15. अतुल गौर पिता कैलाश गौर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम होरिया पीपर थाना देहात नर्मदापुरम
16 नरेन्द्र शाह पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम मलोथर हाल प्यासा नगर इटारसी थाना इटारसी जिला नर्मदापुरम
17. विष्णु प्रसाद पिता नंदकिशोर पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी पगरावत कला थाना अंवतिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर
18 अरविन्द साद पिता राम स्वरूप साद उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मलोथर हाल मालवीय नगर इटारसी जिला नर्मदापुरम
19.आनंद चौहान मदनसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गेंहूखेड़ा हाल चौपड़ा कालोनी रेहटी थाना रेहटी जिला सीहोर
20. सत्येंद्र सिंह उर्फ शक्ति पिता होशियार सिंह राजपूत 38 साल नि. नांदनेर थाना शाहगंज
21.अनिरूद्ध दुबे निवासी सलकनपुर

घटना का विवरण- वक्त घटना दिनांक 28/01/25 को आरोपीगण अवैध तरीके से जुआ खेलकर धन अर्जित कर रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर जिनके पास से कुल 2,52,500 रूपये व ताश के 104 पत्ते, तथा 05 चार पहिया वाहन मारूति सिफ्ट क्र.MP09CQ5578 व क्र.MP20CB8705, सिफ्ट डिजायर क्र.MP05CB1711, मारूति अर्टिगा क्र.MP13CB9053 व एक बिना नंबर की मारूति अल्टो कार जिसका इंजन नंबर F8DN5237890 है जप्त किये गये। अपराध क्र. 43/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । सभी आरोपीयों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है एवं संगठित रूप से जुआ खिलाने के कारण भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं का समावेश किया जाकर प्रकरण मे अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सर्राटी, आर रामू ऊईके, आर प्रवीण चौहान, आर विकास नागर, आर अमीन शाह, आर सुबोध, आर जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »