मध्य प्रदेश के एकदिवसीय दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने महू में सभा के दौरान प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के स्नान को लेकर धर्म विरोधी टिप्पणी कर डाली, जिसको लेकर हिंदू उत्सव समिति और हिंदू संगठनों ने आष्टा स्थित कॉलोनी चौराहे पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया! हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने पुतला दहन के दौरान कहा कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता हिंदू धर्म विरोधी है हमेशा आए दिन कांग्रेस के नेता हिंदू समाज एवं उनके देवी देवताओं के खिलाफ अनर्गल बयान देते हैं, जबकि उनके नेता राहुल गांधी चुनाव के समय गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर मंदिर गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जाते हैं, वहीं जब चुनाव नहीं रहता है तो यह अपने पुराने चोले में आकर हिंदू देवताओं एवं हिंदू धर्म के बारे में गलत गलत बयान बाजी मीडिया के सामने करते हैं! जिस प्रकार से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 144 साल में पवित्र प्रयागराज की धरती पर लगे महाकुंभ मैं स्नान कर रहा है करोड़ धार्मिक लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने जिस प्रकार से गलत भाषा का प्रयोग करके अपने नेताओं और आकाओं को खुश करने के लिए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होती और पाप खत्म नहीं होते, यहां उनकी राजनीतिक भाषा शैली है! उन्होंने करोड़ों लाखों हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो प्रयागराज में डुबकी लगाने वहां पर पहुंच रहे हैं!