सीहोर,29 जनवरी,2025
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीहोर जनपद के ग्राम पंचायत जहांगीरपुरा के कम्युनिटी न्यूट्रिशन गार्डन (सीएनजी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं से विस्तार से चर्चा की। समूह की महिलाओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कम्युनिटी न्यूट्रिशन गार्डन से अर्जित आए के विषय में भी पूछा तथा इससे होने वाली आय को बढ़ाने के लिए सुझाव भी दिए।
जहांगीरपुरा के पश्चात् कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने ग्राम पंचायत थूनाकला की गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की संख्या एवं उनके पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही चारा भूसा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चारे के लिए शासन से मिलने वाले आवंटन, चारा प्राप्ति स्थान और दानदाताओं के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित स्वसहायता समूही की महिलाएं उपस्थित थी।