प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर इंदौर भोपाल हाईवे पर हुआ हादसा बाल-बाल बचे जीतू पटवारी
सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आरंभिक जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था।
इस दौरान जीतू पटवारी की गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है। कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले में घटना स्थल खजूरी थाना क्षेत्र है, इसलिए मामले में जांच वहां की पुलिस कर रही है
वही दूसरी और कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए एक्स पर कहा की
जीतू पटवारी का एक्सीडेंट हादसा है या कोई षड्यंत्र- कांग्रेस
कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख अभय तिवारी ने जताई आशंका
X पर लिखा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के वाहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है। भगवान का शुक्र है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री जी,
यह महज हादसा है या कोई षड्यंत्र/चेतावनी ? कहीं मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख की सुरक्षा से आपकी सरकार कोई समझौता तो नहीं कर रही है ?
आशा है गृहमंत्री होने के नाते आप आज ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा रिव्यू करेंगे और इसे और पुख्ता करने के लिये आवश्यक कदम उठाएँगे।