समस्याएं बताना नागरिकों का हक है और उनका समाधान निकालना हमारी ड्यूटी है
-कलेक्टर श्री बालागुरू के.
आपके पास आने वाले आमजन की पहले पूरी बात गंभीरता से सुने, फिर निराकरण करें और उन्हें अवगत कराएं – कलेक्टर श्री बालागुरू के.
राजस्व प्रकरणों के निराकरण को दैनिक कार्यसूची में शामिल करें राजस्व अधिकारी
– कलेक्टर श्री बालागुरू के.
फूड बास्केट देने के साथ ही रोज लिए जाने वाले स्वास्थ्य वर्धक आहार के बारे में भी बताएं टीबी मरीज को
जिले के 2597 स्व-सहायता समूहों को 70 करोड़ 79 लाख से अधिक राशि का बैंक लिंकेज
अभी तक 65505 पशुओं का हुआ कृत्रिम गर्भाधान
टीएल बैठक
सीहोर,29 जनवरी,2025
अपनी शिकायतों समस्याओं से अवगत कराना नागरिकों का हक है और उनका समाधान निकालना हमारी ड्यूटी है। आपके पास आने वाले आमजन की पहले पूरी गंभीरता से शिकायत-समस्याएं सुने, फिर उनका निराकरण कर उन्हें भी अवगत करायाएं। यह बात नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पहली टीएल बैठक लेते हुए अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आपके पास आ रहा है तो उसे केवल शिकायतकर्ता के रूप में नही देखें, बल्कि उसकी समस्या को भली भांति जाने ताकि संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने तथा लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि अधिक समय शिकायतें लंबित न रहें। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर कार्ययोजना को प्रभावी रूप से चलाएं और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों के संपर्क में जो व्यक्ति आए हैं, उनकी भी स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निक्षय मित्र बने हैं और टीबी मरीजों को फूड बास्केट दे रहे हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन केवल फूड बास्केट देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि गोद लिए हुए टीबी मरीज से सतत संवाद कर उन्हें दैनिक जीवन में स्वास्थ्यवर्धक आहार लेने के लिए प्रेरित किया जाए तो जल्द और बहेतर परिणामें आएंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक 1,25,015 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंल योजना की समीक्षा के दौरान अनुग्रह राशि के त्वरित भुगतान की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। जो आवेदन अधिक लंबे समय से संबित हैं उनका पहले निराकरण किया जाए। उन्होंने सभी कॉलेजों को निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि बच्चों को राशि मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि वनग्रामों में फौती नामान्तरण के 516 वनाधिकार पट्टों का नामान्तरण शीघ्र किया जाए। उन्होंने धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिन किसानों का भुगतान रह गया उन्हें जल्द भुगतान कराएं। जिले में 42156 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक 5057 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। पंजीयन 31 मार्च तक चलेगा।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने ग्रामीण विकास, रोजगार, कृषि, सहकारिता, लोक निर्माण, नगरीय निकाय, समाज कल्याण, खाद्य, जल संसाधन तथा राजस्व विभाग सहित अनेक विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, श्री जमील खान, श्रीमती स्वाती मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से टीएल बैठक में शामिल हुए।
राजस्व प्रकरणों का निराकरण हर दिन का काम बने
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व महाभियान एक समय सीमा में चलने वाला अभियान है, लेकिन राजस्व संबंधी प्रकरण प्रतिदिन राजस्व कार्यालयो और राजस्व न्यायालयों में आते हैं। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण को अपनी दैनिक कार्यसूची में शामिल करें और उनका समय-सीमा में निराकरण करेंगे तो कभी राजस्व मामले लंबित नहीं रहेंगे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पटवारियों के काम की नियमित समीक्षा करें और यह भी देखें कि बेहतर काम किन पटवारियों द्वारा किया जा रहा है किन पटवारियों द्वारा कम काम किया जा रहा है। इसे समझे और काम में गति लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।
भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नेशनल हाईवे तथा रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान शेष भूस्वामियों को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बुधनी अनुभाग के अंतर्गत नेशनल हाईवे के लिए अधिकृत भूमि का मुआवजा वितरण तथा रेलवे को दी गई भूमि का नामान्तरण की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न कार्यालयों, शासकीय भवनों तथा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही तेजी से करने के निर्देश दिए। ताकि आगे की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा करें
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्ग जिनका निधन हो गया है उनका नाम लक्षित सूची से हटाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने में तकनीकी समस्याएं आएं तो शीघ्र राज्य स्तर के वरिष्ठ कार्यालय का अवगत करोंए। बैठक में जानकारी दी गई कि 70 वर्ष से अधिक आयु के 25475 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए हैं।
65505 पशुओं का किया गया कृत्रिम गर्भाधान
कलेक्टर श्री बालागुरू ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सभी विभागों को उनके विभागीय लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक काम करने के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में एक लाख पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पशुपालन विभाग के अमले को कृत्रिम गर्भाधान का कार्य तेजी से करना होगा। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक विभाग द्वारा 61,554 से अधिक पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया जा चुका है।
प्रगति : रोजगार-स्वरोजगार
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक हितग्राहियों के रोजगार-स्वरोजगार के प्रकरण तैयार कर बैंक को प्रेषित कर स्वीकृत एवं ऋण राशि का वितरण कराएं। बैठक में जानकारी दी गई कि एनआरएलएम द्वारा 2597 स्व-सहायता समूहों को 7079.13 लाख रुपये की राशि का बैंक लिंकेज कराया गया। जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार योजना, समूह ऋण योजना, समूह बैंक लिंकेज तथा पीएम स्वनिधी के 17544 प्रकरणों में 3028.04 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 63 प्रकरणों में 263.078 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंट्यामामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 55 हितग्राहियों को 67.22 लाख रुपये राशि वितरित की गई। इसी प्रकार जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 186 हितग्राहियों को 949.29 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई।