पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान दिनांक 29/01/25 को थाना सिद्दीकगंज में फरियादी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिसके नाबालिक लड़का उम्र 12 साल व लड़की उम्र 10 साल व पड़ोस में रहने वाली नाबालिक लड़की उम्र 13 साल दिनांक 28.01.2025 से घर नही आये कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे बच्चों को ले गया है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई जिस पर थाना प्रभारी आष्टा श्री गिरिश दुबे एंव थाना प्रभारी अजाक सीहोर श्री अंसार उलहक व थाना प्रभारी सिद्दीकगंज उनि सूरज परिहार के नेतृत्व में तीनों नाबालिक बच्चों को देवगुराड़िया इंदौर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।