स्वास्थ्य के प्रति सजग पर बीमारी के दुष्चक्र से बचे रहेंगे – रायसिंह मेवाड़ा
नपा के सभाकक्ष में आयोजित हुआ एड्स जागरूकता शिविर
आष्टा। हम अपने स्वास्थ्य के प्रति और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक रहेंगे, नियमित जाँच करायेंगे तो हम बीमारी के दुष्चक्र से बाहर रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना और खतरों के प्रति सचेत रहना महत्वपूर्ण है। एड्स के संक्रमण के कारण, बचाव एवं उपचार के प्रति नागरिकों और युवाओं की जागरूकता इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के सभाकक्ष मं आयोजित एचआईवी एड्स जनजागरूकता शिविर में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने एड्स के प्रति सजग रहने के लिए कहा कि लापरवाही से यह गंभीर बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। एचआईवी-एड्स संक्रमण के प्रति युवाओं सहित परिवार का पूरे समाज का जागरूक होना आवश्यक है, ताकि वे खुलकर अपनी बात रख पाएं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकें। सुरक्षित व्यवहार का पालन करें, साथ ही नागरिक समय से अपनी जांच कराने और उपचार प्राप्त करने में संकोच न करें।
शिविर में अस्पताल की ओर से उपस्थित काउंसलर अजय श्रीवास्तव ने एचआईवी-एड्स के बारे में कहा कि इस बीमारी की सही जानकारी को प्राप्त करना, जोखिम व्यवहार पर एचआईवी की जांच कराना और एचआईवी पॉजिटिव की स्थिति में जल्दी से जल्दी अपना एआरटी उपचार शुरू करना। इन तीन बिंदुओं पर सभी लोगों को जागरूक होना है, सक्रिय होना है, सजग रहना है और अन्य को भी जागरूक करने में सहयोग करना है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, सिविल अस्पताल काउंसलर अजय श्रीवास्तव, सीईओ पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार के साथ ही स्वसहायता समूह की सदस्याएं मौजूद थी।