चिटफंड के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को आष्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिटफंड के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को आष्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देश दिये है की सभी अपने थाना क्षेत्रों में चिटफंड,संपत्ति संबधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए माल मश्रुका की तलाश पतारसी कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें।
इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे की टीम द्वारा थाना आष्टा में दर्ज अपराध क्रमांक 473/2023 धारा 420,409 120B भादवि.में फरार चल रहे एक आरोपी को पकडने में आष्टा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है ।

घटना का विवरणः- दिनांक 23.08. 2023 को हनुमान फाटक सीहोर निवासी महिला द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसने उसके पति की मृत्यु पर मुआवजे के रूप में मिले 250000/रुपए की एफ़ डी 5 साल के लिए हलधन रियल्टी इंडिया लिमिटेड में एजेंट के माध्यम से की थी। जिसके 5 साल पूरे हो जाने पर भी कंपनी द्वारा मुझे राशि नहीं दी ओर न ही एजेंट मिल रहा हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना आष्टा मे अपराध.क्रमांक 473/2023 धारा 420,409,120बी, 34आईपीसी एवं 6(1) मध्य प्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस की कार्यवाहीः- घटना के बाद से फरार चल रहे हल्द्धन रीयल्टी इंडिया लिमिटेड के एजेंट मुकेश चौहान पिता सिद्धू लाल चौहान उम्र 42 साल निवासी काजी खेड़ी थाना पार्वती जिला सीहोर को गिरफ्तार को करने में सफलता प्राप्त की हैं।
सराहनी भूमिका: -थाना प्रभारी आस्था निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, आरक्षक 230 शिवराज आरक्षित 823 चेतन आरक्षक 09 हरिओम आदि।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »