सीहोर, 31 जनवरी, 2025
सीहोर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभाकक्ष में पूर्व कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री प्रवीण सिंह का विदाई समारोह एवं नवागत कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री बालागुरू के का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि सभी बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किसानों और ग्राहकों के लिए संवेदनशील व्यवहार होना चाहिए। यदि कोई भी अपनी समस्या लेकर आया है तो उसकी समस्या का एक ही बार में निराकरण होना चाहिए ताकि उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े। इसके लिए उन्हें सही जानकारी देकर और उसके कार्य की समयसीमा बताकर संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए। सहकारी बैंक से अधिकतर किसान एवं ग्रामीण जन जुडे हुए हैं, इसलिए उनकी हर संभव सहायता की जाना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी काम के लिए परेशान न होना पड़े, क्योंकि हमारा मुख्य उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से सर्वांगीण विकास करना है।
समारोह में नवागत कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री बालागुरू के ने अपने स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए पूर्व कलेक्टर श्री सिंह द्वारा किए जा रहे सहकारिता से संबंधित उत्कृष्ट कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कह। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक का दायरा बड़ा है, इसके माध्यम से हम समाज के हर वर्ग से जुड़कर उन्हें लाभ पहुंचा सकते हैं। इसके लिए हमें बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना होगा। बैंक कर्मचारी अपनी ओर से सहकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें, कोई भी समस्या होने पर उसका त्वरित निराकरण कराया जाएगा। समारोह में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीएन यादव ने नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के एवं पूर्व कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में सहकारिता उपायुक्त श्री सुधीर कैथवास, जिला विपणन अधिकारी श्री प्रशांत वामनकर, वेयर हाउस प्रबंधक श्री सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।