कहते हैं जोड़ियां बनती आसमान में हैं, मिलती धरती पर हैं. कौन किसके साथ सात फेरे लेगा ये नसीब में पहले ही लिख जाता है. कुछ ऐसी ही बात मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली. यहां के खजुराहो में अनोखी शादी हुई. इस शादी में दुल्हन को देसी थी, लेकिन दूल्हा विदेशी था. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की और पवित्र बंधन में बंध गए. (रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह परमार)
Author: sehoredarpannews_ilsy27
Post Views: 205