रबी सीजन के लिए कोलार परियोजना की दोनों मुख्य नहरे खोली गई
रबी सीजन के लिए कोलार सिंचाई परियोजना के अंतर्गत कोलार बांध की दाईं तथा बाई मुख्य नहर आज सुबह खोल दी गई है। कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री श्रीमती हर्षा जैनवाल बताया कि कोलार परियोजना से रेहटी तथा भेरूंदा की 40,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती है।
Author: Sehoredarpan News
Post Views: 40