January 15, 2025 7:28 am

Follow us

सीएम हेल्पलाईन निराकरण में आष्टा नगरपालिका ने मारा चौका , सीएमओ राजेश सक्सेना ने माना सभी का आभार

सीएम हेल्पलाईन निराकरण में आष्टा नगरपालिका ने मारा चौका ,मंत्री विजयवर्गीय ने दी बधाई, सीएमओ राजेश सक्सेना ने माना सभी का आभार

आष्टा। नगरपालिका परिषद आष्टा सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में हैट्रिक लगाने के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की 411 नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ चौका लगा दिया है। इस चौके के लगने से हर कोई हतप्रभ है। ज्ञात रहे कि 03 अगस्त 2024 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपना पदभार ग्रहण किया था और तभी से सीएमओ श्री सक्सेना ने अपने कार्य में नवाचार अपनाते हुए सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में निकाय को ए-ग्रेड में पहुंचाया। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा सहित पार्षदगणों के सहयोग से सीएमओ श्री सक्सेना ने पहली बार नगरपालिका को सीएम हेल्पलाईन में प्रथम स्थान प्राप्त करवाया। वहीं सीएमओ श्री सक्सेना की कार्यकुशलता का परिणाम यह रहा कि धीरे-धीरे नगरपालिका ने द्वितीय, तृतीय और अब चौथी बार सीएम हेल्पलाईन निराकरण में प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहने का चौका जढ़ दिया। सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया कि निकाय में सीएम हेल्पलाईन प्रभारी राजेश दुबे एवं सहायक कैलाश घेंघट का निकाय को प्रथम स्थान प्राप्त करवाने में सराहनीय भूमिका रही है।
मंत्री विजयवर्गीय ने दी बधाई – गुरूवार 21 नवंबर को इंदौर में आयोजित नगर सरकार सम्मान समारोह में श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अवगत कराया कि आष्टा नगरपालिका चौथी बार प्रदेश की 411 नगरीय निकायों में सीएम हेल्पलाईन निराकरण मामले में प्रथम स्थान पर रही तो मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मंच पर ही बधाई दी।
कर्मचारियों में हुआ उत्साहवर्धन – मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने कहा कि नगरपालिका को एक नही दो नही चौथी बार प्रथम आने पर निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है। नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ने समस्त निकाय के कर्मचारियों से कहा कि इसी प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना शतप्रतिशत योगदान देकर सीएम हेल्पलाईन निराकरण के साथ ही समस्त योजनाओं में भी नगरपालिका को प्रथम स्थान पर बनाने में अपना पूर्ण योगदान दे। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, अनिल धुर्वे, आदित्य तलनीकर, आयूषी भावसार, मनीष श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रभारी विनोद सांगते, दरोगा अमरदीप सांगते, राजेश घेंघट, जमादार पप्पू खरे, मनोज घेंघट, विनोद रतिराम, रितेश सांगते, सुनील सांगते, महेन्द्र पोसवाल, मोहम्मद इसरार, यश कौशल, अनिरूद्ध नागर, जगदीश वर्मा, कमरूद्दीन खां, गबू सोनी, मनोहर विश्वकर्मा, पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार, कृष्णमोहन जोशी, राकेश विश्वकर्मा, अर्जुन घेँघट, अरूणा सोनी, शोभा परमार, आकाश चौहान, आकाश मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियांे द्वारा चौथी बार नगरपालिका के प्रथम आने पर हर्ष मनाया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More