विधायक, नपा अध्यक्ष एवं एसपी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीहोर, 29 नवंबर, 2024
सीहोर के गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर तथा एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आवासीय विद्यालय से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने कहा कि दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां धरती को माता का दर्जा दिया गया है। इस दौरान उपस्थित सभी नागरिकों को नगर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ श्री भूपेंद्र कुमार दीक्षित, श्री राजकुमार गुप्ता सहित पार्षदगण, विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित थे।