January 22, 2025 7:06 pm

Follow us

नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने संत गोविंदजाने का सम्मान कर लिया आशीर्वाद

नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा ने संत गोविंदजाने का सम्मान कर लिया आशीर्वाद

आष्टा। स्थानीय भोपाल नाका पर मालवांचल के प्रसिद्ध संत गोविंदजाने के मुखारबिंद से आयोजित सात श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुंचे, इसी कड़ी में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण रवि शर्मा, तारा कटारिया के साथ पहुंची, जहां श्रीमती मेवाड़ा ने व्यासपीठ पर विराजित संत श्री गोविंदजाने का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के पश्चात््् नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने श्रीमद्भागवत की आरती भी उतारी। कथा के द्वितीय दिवस हजारों की संख्या में नगर सहित ग्राम्यांचलों से महिला-पुरूष श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुंचे, जहां संत श्री गोविंदजाने ने अपनी मधुरवाणी से उपस्थित भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात को सुगम बनाने आवश्यक कदम उठाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   रोड़ किनारे लगे पौधों में पर्याप्त पानी डालने के कलेक्टर ने दिए निर्देश   सड़कों से हटाएं अतिक्रमण – कलेक्टर श्री सिंह

Read More »