ग्राम जैत पहुंचकर ग्रामीणों से किया जनसंवाद
सीहोर, 02 जनवरी, 2025
बुधनी विधायक श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने ने ग्राम जैत में नर्मदा तट पर निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने तथा पुताई के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने घाट पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए सफाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम जैत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं बैठक कर ग्रामीण जनों से जनसंवाद किया और उनकी स्थानीय समस्याएं सुनीं। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सभी स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
विधायक श्री रमाकांत भार्गव, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं दीपक कुमार शुक्ला ने शाहगंज के ग्राम महोडिया में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम श्री डीएस तोमर, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, अतिरिक्त तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार श्री रीतेश जोशी एवं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।