January 15, 2025 5:34 am

Follow us

ग्राम गाविंदपुरा में कोई महामारी की स्थिति नहीं  

ग्राम गाविंदपुरा में कोई महामारी की स्थिति नहीं

 

आरडी किट से टेस्ट करने पर सभी मरीज पाए गये नेगेटिव

 

सीहोर, 04 जनवरी, 2025

         आष्टा विकासखंड के ग्राम गाविंदपुरा के अनेक ग्रामवासियों में बुखार एवं हाथ पैर दर्द होने की सूचना मिलने पर 03 जनवरी 2025 को आष्टा विकासखंड  के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

      आष्टा बीएमओ डॉ जीडी सानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गोविंदपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के समय मरीजों से बताया कि उन्हें लगभग 02 महीने पहले हल्का बुखार आया था, इसके पश्चात वह स्वस्थ हो गये थे।  मरीजों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से उन्हें हाथ पैरों में दर्द हो रहा हैं। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन सभी मरीजों का आरडी किट से टेस्ट किया गया।  टेस्ट में सभी मरीज नेगेटिव पाए गये। इसके साथ ही 10 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सफाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता आवश्यक हैl अगले दिन 04 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुन: ग्राम गोविन्दपुरा भ्रमण कर 99 घरों का लार्वा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 02 घर के 02 कटेनरों में मलेरिया लार्वा पाया गया एवं 40 घरो मे पायराथम दवाई का स्प्रे किया गया। नाली एवं गलियों में बीटीआई लिक्विड एवं टेमोफास से छिड़काव किया गया तथा 10 कंटेनरो मे टेमोफास डाला गया। इसके साथ ही 12 आरडी किट से जांच की गई एवं 02 ब्लड सेम्पल लिये गये। ग्राम गोविंदपुरा में 49 आरडी किट से जांच की गई एवं 12 लोगों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए लेब में भेजे गये।

      आष्टा बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने बताया कि ग्राम गोविंदपुरा में इस 02 दिवसीय भ्रमण के दौरान किसी प्रकार का बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाए गये। निरीक्षण एवं सर्वे के अनुसार ग्राम गोविंदपुरा में किसी प्रकार की महामारी की स्थिति नही पाई गई।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More