January 15, 2025 5:15 am

Follow us

बुदनी पुलिस ने तार चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह को पकड़ा, मशरूका जब्त, चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ व्यापारी भी गिरफतार

बुदनी पुलिस ने तार चोरी करने वाले महिलाओं के गिरोह को पकड़ा, मशरूका जब्त, चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ व्यापारी भी गिरफतार

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले मे चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपियों को पकड़ने के दिशा निर्देश जारी किए है। उसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुदनी चैन सिंह रघुवंशी द्वारा टीम गठित कर चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह को पकड़ा गया एवं चोरी गए मशरूके को जब्त किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 05/01/25 को फरियादी सचिन मीना पिता कमल सिंह मीना ने रिपोर्ट किया कि उसकी कंपनी जेसी एंड सन्स प्रायवेट लिमिटेड बगवाड़ा में तीन संदिग्ध महिलाएं घुसी है। सूचना पर तत्काल थाना बल द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को पकड़कर थाना लाया गया, जिन्होंने अपना नाम नेहा पंवार पति निन्नी पवार उम्र 27 साल नि. गोंदरमउ गांधीनगर भोपाल , बंदना पंवार पिता दिनेश पंवार उम्र 19 साल नि. गोंदरमउ गांधीनगर भोपाल हाल नंदगांव टपरा बाबई जिला नर्मदापुरम व तारफिना पंवार पति ज्ञानसिंह पवार उम्र 25 साल नि. नंदगांव बाबई जिला नर्मदापुरम का बताया। पूछताछ मे आरोपियों ने आठ दिन पूर्व भी कंपनी प्रांगण मे घुसकर केबल चोरी करके इटारसी में कबाड़ व्यापारी को बेचना बताया जिस पर थाना बुदनी मे अप.क्र. 06/25 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियान निशादेही में इटारसी पहुंच कर कबाड़ी अनिल झरानिया पिता रविशंकर निवासी पुरानी इटारसी से बेची गई केबिल बरामद की गई एवं आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पश्चात गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया एवं कबाड़ व्यापारी अनिल झरानिया को धारा 317(2) बीएनएस मे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में कुल ₹25000 का मशरूका ज़ब्त किया गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More