January 15, 2025 11:42 am

Follow us

श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस में संत श्री गोविंद जाने को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे

आस्था नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस में संत श्री गोविंद जाने को सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे संत श्री ने कहा कि जिस घर में भगवान के मंदिर की सिद्धि के तार का कनेक्शन टूट जाता है तो समझो आपके घर में अंधकार हो जाता है और आदमी गिरने लगता है इसलिए अपने तार रूपी व्रत सत्संग परोपकार का कनेक्शन कभी मत टूटने देना, जो व्यक्ति हर पल घर परिवार समाज की प्रगति पर ईर्ष्या रखते हैं उनके घर में दरिद्रता फेल लगती है, स्वस्थ काया ही सबसे बड़ा धन है अगर काया स्वस्थ है तो माया महत्व नहीं रखती है, जो व्यक्ति अपने हाथ सेवा के हाथ से जोड़ दे वह व्यक्ति अगले जन्म में भी मनुष्य बनता है उसके हिस्से में अच्छे कर्म और परोपकार ही की हिस्सेदारी रहती है, कर्म ही प्रधान है घर में ऐसी वस्तु जरूर रखना जिसे भगवान के दर्शन की जिज्ञासा जागने लगे जैसे रामायण गीता तुलसी गंगाजल अगर आप इन सब से प्रेम करते हैं तो आप सच्चे सनातनी है जो पंचगव्य को पालेगा गौ माता का पालन करेगा अहंकार को खत्म करेगा अज्ञानता का त्याग करेगा वही व्यक्ति आगे बढ़ेगा, जब चुनाव जीतने के लिए वोट वाले को साध लेते हो तो फिर आपके गांव नगर के मंदिरों में बैठे देवताओं को क्यों नहीं साथ रहे हो उनको साध लोगों तो जिंदगी संवर जाएगी, जब आप मंदिरों में भगवान के नाम का जाप करते हैं भजन करते हैं व्रत करते हैं तो यह पूंजी समय के साथ इकट्ठी होती है और आपका समय आने पर भगवान एक दिन आपको यह पूंजी वापस कर देते हैं, कभी भी ऐसा कर्म मत करना जिससे मातृभूमि लज्जित हो तुम्हारे पितृगण लज्जित हो श्रेष्ठ कर्म करने से आपके पितृ देवता प्रसन्न होते हैं आपके बच्चे धर्म का काम करें ऐसी शिक्षा बच्चों को देना चाहिए जो भरोसे की जागीर बन सके, जो धर्म कथा और यज्ञ में अपना समय देते हैं उन पर भागवत जी की कृपा होती है जिसने पूरे जन्म मां-बाप की सेवा भागवत कथा और धर्म के कार्यों में गुजार दिया अगले जन्म में भगवान फिर से उसको पंडाल में कथा सुनने के लिए बुलाते हैं इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, अनोखी लाल खंडेलवाल, नरेश मेवाडा सीहोर न प अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा , समिति अध्यक्ष शैलेंद्र राजपूत,डॉ मनोज नागर , मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी,कमल सिंह चौहान, बंटी मेवाड़ा, चेतन सिंह in ठाकुर, मीडिया प्रभारी जुगल पटेल, राजा मेवाड़ा,चेतन वर्मा, रूपेश राठौर, विशाल चौरसिया, हरेंद्र ठाकुर, विजय खंडेलवाल, शोभाल सिंह मुगली,नानूराम मेवाड़ा, ज्ञान सिंह मंडलोई, मनोहर मंडलोई, जाताल सिंह, धीरप पटेल , चंदर ठेकेदार जगदीश चौहान, देवराज परमार ,रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटारिया, गोपाल राजपूत, पप्पू मेवाड़ा,

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More