आष्टा – कांग्रेस द्वारा चलाई जाने वाले अभियान जय बापू जय भीम जय संविधान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी सहित पूरे देश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सीडीसी सदस्य मुख्यमंत्री गण पूर्व मुख्यमंत्री गण अखिल भारतीय कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में 27 जनवरी बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महु इंदौर से होगी उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस महासचिव जय श्री हरीकरण की उपस्थिति में स्थानीय गोकुल धाम आष्टा में आयोजित की गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की आज देश की सत्ता में बैठे लोग बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं और वह संविधान को समाप्त करना चाहते हैं वह लोग चाहते हैं कि देश संविधान से नहीं मनुस्मृति से चले ऐसे में हम सब कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी बनती है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में जिस प्रकार कांग्रेस के नेताओं ने देश के लोगों के साथ मिलकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल मौलाना अबुल कलाम आजाद बाबा साहब अंबेडकर की अगवाई में अंग्रेजों को देश से भगाया और इस देश के लोगों को संविधान के द्वारा अधिकार दिए गए आज एक बार फिर हमें देश में मौजूद भाजपा आरएसएस के विचारधारा से मजबूती के साथ संघर्ष करते हुए हमारे संविधान की रक्षा करना है और उसको निर्माण करने वाले बाबा साहब अंबेडकर का जिस प्रकार से संसद के अंदर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मजाक उड़ाते हुए अपमान किया उसे एक बात स्पष्ट है की शब्द अमित शाह के हैं पर हकीकत में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा आरएसएस के विचार है जिनको देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा आप कांग्रेस के विचारधारा प्यार और मोहब्बत की राजनीति करते हुए मजबूती के साथ संघर्ष कीजिए आने वाले समय में हम नफरत ही विचारधारा को प्रदेश और देश से उखाड़ फेंकेंगे 2025 का वर्ष कांग्रेस पार्टी के लिए संगठन को बूथ ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश कांग्रेस तक मजबूत रूप में खड़े करने का है जिसको हम सब लोग मिलकर पूरा करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा आरएसएस के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संविधान एक किताब है पर हमारे लिए संविधान जिस प्रकार से गीता रामायण कुरान बाइबल जैसा पवित्र ग्रंथ है जिस पर आज वर्तमान सरकार हमला कर रही है जिसे हम नेताविपक्ष राहुल गांधी जी एवं हमारे अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे और भाजपा आरएसएस के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे बाबा साहब का अपमान इस देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है जो इस देश का नागरिक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका खामियाजा भाजपा आरएसएस को आने वाले समय में उठाना पड़ेगा आप सब लोग 27 जनवरी के दिन अपने साथियों सहित जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में भाग लेकर हमारे संघर्ष का भागीदार बने उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेंद्र पटेल प्रभारी सचिव पवन पटेल दिनेश मेघवानी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय हवेली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,हरपाल ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी, अरविंद सेमलीबारी, जाहिद खान गुडडू, महेश मुंदीखेड़ी, कृपाल सोलंकी जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,गुलाब बाई ठाकुर, कमल सिंह पहलवान,पहलाद सिंह खड़ी,एच आर परमाल, बी एस वर्मा,घनश्याम जांगड़ा, पार्षद राजकुमार मालवीय,सन्नवर खान,डॉ एजाज खान,भईया मुजफर पटेल, कमल सेठ डॉ हरि मेवाड़ा,रईस घड़ी, चेतन सिंह सेमलीबारी,कमल बडालिया, नौशे खा रामचरण दवारिया, शंकर सोनी, शंकर सक्सैना, दिलिप मालीखेड़ी, राहुल जाट, राजेंद्र दरबार, डॉ राय सिंह, बनव सिंह पटेल,राकेश जेवरिया, शिवनारायण पटेल,डॉ गीतम सिंह,रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटरिया, आके सिंह बागैर, मानसिंह अमला मज्जू, राजेंद्र भारेवा, धीरज भानखेड़ी, राजेंद्र कुंवर, विक्रम सिंह, सूरज सिंह, कृपाल पूर्व सरपंच, सुरेन कुरावार, हरिओम भीलखेड़ी, मनोहर पटेल, गोलू हाजीपुर, शैलेंद्र कुरावार, रतन सिंह,मोतीलाल मोलुखेड़ी,रूप सिंह गोरिया,कृपाल रामचरण दवारिया,बंशी लाल बॉम्बे,अखलेश राजपुत, विजय सोलंकी, राहुल पटरिया, अजय बापचा, प्यारे पटेल,विकास शर्मा,राजाराम गोरिया, मुकेश सोलंकी, अनार सिंह सोलंकी,कृपाल सिंह मालवीय,ज्ञान सिंह बामनिया,राय सिंह, रमेश विश्वकर्मा, महेश वर्मा, राजेश सोलंकी, कमल मालवीय,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे