रेहटी पुलिस ने यातायात नियमो का पालन करने वाहन चालको को दी समझाईस, उलंघन करने वालों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में यातायात नियमो का पालन कराने एवं मोटर व्हीकल एक्ट का उलघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में कुल 20 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 7500 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- थाना रेहटी पुलिस द्वारा थाना के सामने रोड पर वाहन चेकिंग की गई, और स्कूल बस, यात्री बसों के फिटनेस ओर परमिट चेक किए गए आने जाने वाले वाहन चालको के दस्तावेज चेक किये गये एवं यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया ओर यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले कुल 20 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की अलग – अलग धाराओं में चालानी कार्य़वाही की गई । जिसमें कुल 20 चालान 7500 रूपये समन शुल्क वसुल किया गया ।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि श्यामलाल वर्मा, सउनि राजेश यादव, प्रआऱ. जीवनसिंह, प्रआर फूलसिंह, आर. प्रवीण सोलंकी, आर. अकलेश शर्मा, आर. सुबोध सिंह, आर लवकेश, आर रामूलाल उइके की सराहनीय भूमिका रही ।