सीहोर, 25 जनवरी, 2025
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने सीहोर स्थित अधिवक्ता संघ के जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में “न्याय संवाद एक नई पहल” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न्याय संवाद औपचारिक नही बल्कि विभिन्न कानूनी विषयों पर जीवन्त चर्चा है। जिसमें अधिवक्तागण एवं न्यायाधीशगण स्वतंत्र होकर अपनी बात को रख सकते है एवं समस्याओं का समाधान निकाल सकते है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता इसलिए हम सभी को कठिन परिश्रम कर उत्कृष्टता के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि न्याय संवाद एक नई पहल के तहत प्रतिमाह के शनिवार को अधिवक्तागण एवं न्यायाधीशगण मिलकर पूर्व नियत कानूनी विषय पर उसके प्रावधानों, कठिनाइयों तथा समाधानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जो कि सभी के लिए लाभकारी होगा तथा पक्षकारों को भी इससे लाभ होगा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री एमके वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोड़े, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम यादव सहित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण तथा लीगल एंड डिफेंस काउंसिल्स उपस्थित रहें।