सीहोर। रासेयो वार्षिक शिविर 2025 के द्वितीय दिन की शुरुआत प्रात: पाँच बजे प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, आध्यात्म और शिक्षा जैसे विषयों पर जागरूक करने के उद्देश्य से प्रेरणादायक नारों और गीतो के माध्यम से संदेश दिया।
इसके उपरान्त शिविर का औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें आष्टा तहसील के थानाधिकारी श्रीमान गिरीश दुबे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजकीय उच्च विद्यालय जाफराबाद के प्रधानाचार्य श्रीमान विजय सिंह जयसवाल जी और ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि श्रीमान बाबूलाल वर्मा जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए ग्रामीण विकास में उनके योगदान की सराहना की और ग्रामवासियों को रासेयो के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया।
शिविर के द्वितीय दिवस की एक अन्य महत्वपूर्ण गतिविधि सडक़ सुरक्षा पर केंद्रित रही। मध्य प्रदेश राज्य में मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत सडक़ विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारीयो ने शिविर का दौरा करते हुये स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। इस सत्र ने स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
दोपहर में बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक विषयों पर चर्चा हुई। इस सत्र ने स्वयंसेवकों को ग्राम विकास और सेवा कार्यों के लिए नई दृष्टि प्रदान की।
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने नृत्य, संगीत, और नाट्य प्रदर्शन प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने ग्रामीणों और अतिथियों का मन मोह लिया और शिविर में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
शिविर का दूसरा दिन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. विनोद भट्ट, डॉ. देवब्रत गुप्ता, डॉ. श्वेता सिंह, और डॉ. पूजा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।