आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ ढोंढु को अवैध हथियार रखे पाये जाने पर भेजा जेल

*

दिनांक 27.01.2025 को थाना आष्टा मे सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक उर्फ ढोंढू पिता अशोक समन निवासी काछी मोहल्ला आष्टा में चाकू लहराकर आमजनों को डरा रहा है। बदमाश को पूर्व मे भी चाकूबाजी की घटनाओं , रंगदारी तथा हत्या के प्रयास के अपराध
मे थाना आष्टा द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जानकारी से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिश दुबे द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ ढोढू उम्र 22 साल निवासी काछी मोहल्ला आष्टा जिला सीहोर को गजराज ठाकुर के ढाबे के बगल से टीम द्वारा पकड कर घटना मे प्रयुक्त अवैध धारदार चाकू को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 60/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अभिषेक उर्फ ढोन्ढु को माननीय न्यायालय आष्टा मे प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जैल सीहोर भेजा गया है
उल्लेखनीय है कि आरोपी अभिषेक समन काफी शातिर बदमाश है जिसके ऊपर थाना आष्टा में 11 अपराध पंजीबद्ध है, थाना आष्टा द्वारा इसकी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु जिला बदर की कार्यवाही भी की गई थी ।

उक्त कार्यवाही मे टीम सदस्य उनि चन्द्रशेखर डिगा, प्र.आर. 401 पवन वाडिवा, आर. 827 महेश, आर. 823 चेतन, आर. 187 मेहरवान, आर. 526 अमन जाटव, आर. 785 विनोद परमार की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
Email

Leave a Comment

Read More

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

पूर्व कलेक्टर एवं नवागत कलेक्टर का स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित   सहकारिता का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है – पूर्व कलेक्टर श्री सिंह   बैंक हित के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखना है – नवागत कलेक्टर श्री बालागुरू के.  

Read More »