विकास के पथ पर सीहोर को आगे ले जाना है- कलेक्टर श्री बालागुरू के.
सीहोर,29 जनवरी,2025
पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कलेक्टर बालागुरू के. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में जिले के सभी मीडिया संस्थानों पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री बालागुरू ने कहा कि सीहोर जिला विकास में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सीहोर जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे।
कलेक्टर श्री बालागुरू ने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन हो। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पत्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने सें वंचित न रहे। इसके साथ ही जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास और निर्माण के कार्य चल रहे हैं वे समय पर पूरे हों और गुणवत्तापूर्ण हो।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी आम आदमी को प्रदाय की जाने वाली सेवाओं को बेहतर और समयबद्ध करने का सतत प्रयास रहेगा। उन्होंने जिले के विकास और तात्कालिक मुद्दों के संबंध में पत्रकारों से विस्तृत चर्चा करते हुए मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की है।