महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सी.एम. राइज़ स्कूल में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन
आष्टा। नगर के सी.एम. राइज शास. उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 30 जनवरी 2025 को महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने बताया कि 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिरला भवन में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसी लिए महात्मागांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दिन उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी मनाया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह दिवस आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों के आदर्शो और कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।
विद्यालय की शिक्षिका उर्मिला यादव ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि महात्मा गांधी ने हमारे देश के लिए जो संघर्ष किया है, उसे हम व्यर्थ नही जाने देंगे। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के 100 से अधिक शिक्षकों एवं कार्यालयीन सहयोगी एवं लगभग 2 हजार विद्यार्थियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन संस्था के शिक्षक निर्मल बैरागी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक आसमा खानम, अन्तेश धारवां, सम्राट ढ़ोके, रघुवीर सिंह, राखी पोहाने, गौतम चौरसिया, जितेन्द्र धनवाल, अमिता सोनी, भूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, पदमा परमार, जितेन्द्र मेवाड़े, लीला भिलाला, नमिता लोवंशी, पवन राया, निहायत मंसूरी, नेहा अंसारी, मनोज कुमार कलमोदिया, मो. इमरान, उर्मिला यादव, डॉ. दीक्षा खंडेलवाल, राज सिंह, तेजपाल सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, सपना यादव, वीरेन्द्र सिंह, डॉ. स्मिता नायर, संदीप जायसवाल, हेमेन्द्र पाटीदार, आराधना चंद्रवंशी, प्रकाश यादव, कृतिका वर्मा, नीता जैन, रामेश्वर दामडिया, विजय हाटेकर, निर्मल बैरागी, जितेन्द्र वर्मा, हेमंत मेवाड़ा, दिनेश गहरवाल, सतीष वर्मा, धीरज शर्मा, राजेश मालवीय, मनोज बडोदिया, गौरिशंकर मालवीय, वंदना सोलंकी, शशि बिंजवा, अनिल पटेल, ज्योति मंडलोई, ज्योति चौहान, डी.एस. मांडवा, कासिम खान, राजीव सारसिया, डी.एस. मांडवा, मुकुन्द सिंह बरोडिया, विजय अडगले, विजय अडगले, एस.के सिंगारिया, राजेश राठौर आदि ने श्रद्धांजलि दी।